8वीं पास Jobs

आठवीं पास करने के बाद क्या करें

 क्या आप आठवीं पास है और आपको पता नहीं है की आठवीं पास करने के बाद क्या करें तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि आप आठवीं पास करने के बाद यह जॉब या डिग्री करें।

आठवीं पास के बाद क्या करें

आप आठवीं पास होते ही यह डिग्री कर सकते हैं जिसका नाम आईटीआई है। इस डिग्री को आप अब आठवीं पास करते ही कर सकते हैं।

ITI में ऑनलाइन आवेदन

आईटीआई में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आईटीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाकर आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म आवेदन सर्च करना होगा जिससे एक नया पेज या प्लेटफार्म खुलकर आएगा वहां पर आपको आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा। आईटीआई में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी स्कूल से आठवीं पास होना अनिवार्य है।

ITI में अप्लाई करने के लिए डॉक्यूमेंट

आईटीआई में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और एक मेल आईडी की आवश्यकता होगी। इसके बाद आपको अपना मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास यह सब है। 

तो आपको अपने जाति प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी यदि आपके पास राज्य का जाती है और केंद्र का भी जाती है तो आप इस जगह केंद्र का ही जाती यूज करें इससे आपको आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए छूट मिलती है।

और आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी जिसको आपका फॉर्म के साथ अप्लाई किया जाएगा अपने सिग्नेचर की भी आवश्यकता होती है। अगर आपके पास यह सब डॉक्यूमेंट है। तो आप भी आठवीं पास होते ही आईटीआई कर सकते हैं।

ITI में क्या क्या योग्यताएं मांगी जाती है

यदि आप आठवीं पास है तो आप कौन-कौन से डिपार्टमेंट में आईटीआई कर सकते हैं।

  • कारपेंटर (NSQF)
  • ड्रेस मेकिंग (NSQF)
  • Mason(building contraction){NSQF}
  • पेंटर जनरल (NSQF)

इन बेसिक आधार पर आप आठवीं पास से आईटीआई कर सकते हैं।

ITI कौन से कॉलेज से करें टॉप 5

बालाजी आईटीआई कॉलेज गंगापुर सिटी

अग्रवाल आईटीआई कॉलेज जयपुर

भीमराव आईटीआई कॉलेज उदयपुर ( गंगापुर सिटी)

भवानी आईटीआई कॉलेज गंगापुर सिटी

P G आईटीआई कॉलेज सवाई माधोपुर

निष्कर्ष

तुम्हारे द्वारा बताई गई हुई जानकारी कि आप आठवीं पास करने के बाद क्या करें आपको अच्छी लगी हो तो एक प्यारा सा कमेंट करके जरूर बताएं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी या बहुत ही अच्छी लगी और आपके दोस्त ने भी आठवीं पास कर रखी है और वह यह सोच रहा है की आठवीं के बाद क्या करूं तो उसके पास जरूर शेयर करें जिससे उसे भी पता लग सके की आठवीं पास करने के बाद क्या किया जाए।

टैग – आठवीं पास के लिए नॉकरी,8 वीं पास वाले कर सकेंगे आई.टी.आई,आठवीं,आठवी पास के लिए iti,iti पास करें आवेदन,8th पास छात्र इन trade से करें iti,आठवीं ( 8th ) के बाद आई.टी.आ के कोर्स,8वीं पास वाले भी अब iti का लेंगे ट्रेनिंग।।जाने क्या है प्रोसेस।।पूरी जानकारी।।internet se sikho,1 year iti trade,8 paas iti trade kaun kaun se hai,iti me kitne subject hote hai,iti me kitne paper hote hai,iti ke one year top 10 best trade,iti ke top 5 course,iti me kitne percent chahie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button