10वीं पास Jobs12वीं पास Jobs

IAR अग्निवीर वायु सेवा 2024 के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, जानिए योग्यता सहित अन्य डीटेल्स

 ndian Air Force Agni Veer Retirement 2024 भारतीय वायु सेना की नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। वायु सेना में नौकरी के लिए आज यानी की 18 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू हो रहे हैं। ऐसी इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।


भारतीय वायु सेना के द्वारा भारतीय की जा रही है जिसमें आप 18 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भारतीय वायु सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करें और क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी हुई है।

भारतीय वायु सेना के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

भारतीय वायु सेना यानी की अग्निवीर वायु सेवा के लिए न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष है और अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थी का जन्म 26 जून 2003 से लेकर 27 दिसंबर 2006 के बीच का होना चाहिए और अधिक जानकारी नीचे है।

एयरफोर्स अग्निवीर 2024 भारती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

चरण 1: एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाए।

चरण 2: होम पेज पर दी गई भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: अग्निवीर वायु जनवरी 2024 सत्र लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4: अपना पंजीकरण करें और अपने आवश्यक क्राइटेरिया को पूरा करें।

चरण 5: आवेदन पत्र को भरे और निर्धारित अवधि का भुगतान करें एक बार हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

चरण 6: अब अग्निवीर वायु जनवरी 2024 सत्र आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकलाले।

भारतीय वायु सेना आवेदन शुल्क

भारतीय वायु सेवा में रजिस्ट्रेशन करते समय आपको एक आवेदन शुल्क भी देनी होती है।जो की 250 रुपए की होती है यह शुल्क आपकी परीक्षा के लिए ली जाती है इस शुल्क  का भुगतान जरूर करें जिससे आपको फॉर्म भरने में कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं आती है।

(IAR अग्निवीर वायु सेवा 2024 के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, जानिए योग्यता सहित अन्य डीटेल्स)

आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है


  1. कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  2. कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  3. केंद्र का जाति प्रमाण पत्र
  4. अपना मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. आधार कार्ड की भी आवश्यकता होती है
  6. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  7. बाय अंगूठा का चिन्ह
  8. हस्ताक्षर की फोटो की भी जरूरत पड़ती है

लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्न

प्रश्न 1. 2024 में आर्मी का फॉर्म कब निकलेगा?

उत्तर – आर्मी का फॉर्म पहले 20 दिसंबर को भरा जाना था परंतु किसी कारण बस इसकी डेट को बढ़ाकर 18 जनवरी 2024 कर दिया गया है।

प्रश्न 2. अग्निवीर भर्ती कब होगी 2024 age limit?

उत्तर – अग्निवीर की भर्ती का फॉर्म स्टार्ट 18 जनवरी 2024 से हो सकते हैं और इसकी एज लिमिट कम से कम 17.5 वर्ष है और अधिकतम 21 वर्ष है।

प्रश्न 3. एयरफोर्स में कितनी उम्र चाहिए 2024?

उत्तर – एयरफोर्स में फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच की होनी चाहिए, एवं जनरल ड्यूटी के लिए एज लिमिट 20 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है।

प्रश्न 4. इंडियन आर्मी के फॉर्म में नामांकन की तारीख क्या है?

उत्तर – हां, नामांकन की तारीख वह दिन है जब से आपकी वरिष्ठता शुरू होती है।

प्रश्न 5. अग्निवीर फॉर्म कैसे भरें?

उत्तर – भारतीय सेवा के आधिकारिक वेबसाइट यानी join Indiannavy.gov.in पर जाए, और अपना रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन के बाद अपना वेद आधार कार्ड नंबर भरे और मोबाइल नंबर डालें, फॉर्म को सबमिट करें और उसकी एक प्रिंट निकाल ले।

प्रश्न 6. अग्नि वीर चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर – अग्नि वीर चयन प्रक्रिया चार प्रकार की होती है सबसे पहले आपको एग्जाम पास करनी होती है उसके बाद आपका फिजिकल होता है फिजिकल हो जाने के बाद आपका मेडिकल होता है मेडिकल पास करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।

प्रश्न 7. आर्मी में कितने पढ़े-लिखे चाहिए?

उत्तर – इसके लिए 12वीं की पढ़ाई फिजिक्स, केमेस्‍ट्री और मैथ्स से होनी जरूरी है और JEE परीक्षा क्वालीफाई होना भी जरूरी है. उम्मीदवार अपने 12वीं के नंबरों के आधार पर सीधे SSB इंटरव्यू दे सकते हैं. सेलेक्ट होने पर 4 साल आर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज में और 1 साल ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग होती है।

प्रश्न 8. अग्निवीर में फिजिकल में क्या-क्या होता है?

उत्तर – अग्निवीर के फिजिकल में सबसे पहले आपकी 1600 मीटर की रनिंग होती है। इसको पास करने के बाद आपको 10 pull up करने होते हैं। 9 Feet sitch क्वालीफाई करना जरूरी है।

प्रश्न 9. अग्निपथ में हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर – अग्निपथ योजना में पुरुष वर्ग की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिला वर्ग को 162 हाइट की आवश्यकता पड़ती है। और इसमें भारतीय गोरखा अभ्यर्थियों को 4 सेमी की छूट मिलती है।

प्रश्न 10.भारतीय सेना में कितने कोर है?

उत्तर – वर्तमान में भारत की सेना में 37 डिवीजन है।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते हैं। कि आपको इस लेख में 10वीं पास सरकारी नौकरी 2024 से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल गई होगी यदि इसके बाद भी आपके दिमाग में कोई डाउट रहता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपका दिमाग में क्या डाउट है हम आपको उसे डाउट को 24 घंटे के अंदर सॉल्व करके आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे यदि आपका दोस्त भी 10वीं पास है और वह सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उसके पास इस पोस्ट को जरूर साझा करें जिससे वह भी सरकारी नौकरी पाने का लाभ उठा सके।

इन्हें भी पढ़ें – 8वीं पास भारतीय सेना में कैसे पाएं नौकरी 2024

8वीं पास पुलिस भर्ती


Tags – अग्निवीर वायु भर्ती 2022,अग्निवीर वायु भर्ती,अग्निवीर वायु भर्ती रिजल्ट,एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती,अग्निवीर वायु भर्ती रिजल्ट जारी,agniveer army new vacancy 2024,army agniveer new vacancy 2024,army agniveer age limit 2024,army agniveer new vacancy 2024 age limit,air force 2024,air force 2 2024,agniveer vayu 2024,agniveer rally 2024,air force 2 2024 batch,air force bharti 2024,army new age limit 2024,army gd age details 2024,indian army bharti 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button