Simple Application for Teaching Job in Hindi – टीचिंग जॉब हिंदी में
आप सभी का मेरी इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि टीचिंग जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे, Simple Application for Teaching Job in Hindi लिखते हैं। आज के समय में किसी भी जॉब को पाना बहुत ही कठिन हो गया है। किसी भी कंपनी या संस्था में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन देना होता है। इस समय में जो लोग सबसे हटकर आवेदन करते हैं उनको जॉब जल्दी मिलने की संभावना होती है।
Simple Application for Teaching Job in Hindi |
यदि आप एक टीचर हो और आप किसी स्कूल में टीचर की जॉब पाना चाहते हो और उसके लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हो तो, आज आप एकदम बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो।
Simple Application for Teaching Job in Hindi लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें
सबसे पहले आपको किसी भी गलत भाषा का उपयोग नहीं करना है।
और एप्लीकेशन लिखते समय किसी भी प्रकार की कांटा फांसी नहीं करें।
एक पेज से बड़ा एप्लीकेशन नहीं लिखे।
आपको जिस भाषा में रुचि है उसी भाषा के बारे में एप्लीकेशन में लिखें।
एप्लीकेशन में इमोशनल वाक्य का उपयोग नहीं करें
एप्लीकेशन को लिखते समय छोटे शब्दों का और सबसे बेहतर लिखने का प्रयास करें।
इस एप्लीकेशन को व्हाइट पेज पर ही लिखें।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्लेटफार्म के आधार पर एक simple application for teaching job in hindi मैं लिख सकते हैं।
Simple Application for Teaching Job
सेवा में.
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
स्कूल का नाम
विषय – सामाजिक विज्ञान शिक्षक की नौकरी हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैंने 21 नवंबर 2023 को दैनिक भास्कर पत्रिका में आपके विद्यालय के विज्ञापन के बारे में पढ़ा जिसमें आपको एक सामाजिक विज्ञान के शिक्षक की जरूरत है। इस संदर्भ में मैंने आपको आवेदन पत्र लिख रहा हूं।
मेरा नाम अपना नाम लिखिए वर्तमान समय में मैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर में सामाजिक विज्ञान का शिक्षक हूं. मुझे पढ़ने का 5 साल का अनुभव है. सामाजिक विज्ञान के अलावा कोचिंग संस्था में विज्ञान का विषय भी पढ़ता हूं, अभी मैं जिस विद्यालय में पढ़ता हूं वह मेरे शहर से काफी दूर है इसलिए मैं आपके विद्यालय में आवेदन कर रहा हूं।
मेरी शिक्षक योग्यताएं – मैंने दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी के 90% अंकों से गुरुकुल विद्यालय से उत्तीर्ण की है।मैंने 12वीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी के 97% अंकों से कोटा विद्यालय से उत्तीर्ण की है और मैंने BA -B.ed कोटा यूनिवर्सिटी से पास की है। सामाजिक विज्ञान पढ़ने का मेरा 5 साल का अनुभव है।
अत: आपसे विनम्र निवेदन है की मेरी शिक्षक योग्यताएं को देखते हुए आपके विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक पद के लिए मुझे नियुक्त करें।
धन्यवाद
दिनांक – एप्लीकेशन जमा करने की तारीख,
निवेदक
नाम – अपना नाम लिखें
पता – अपना पता लिखें
ऊपर दिए गए प्लेटफार्म के आधार पर आप टीचिंग जॉब के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं इस प्लेटफार्म मैं लिखी एप्लीकेशन को कॉपी ना करें बल्कि अपनी जरूरत के हिसाब से फिर बदलाव करें।
नॉट – आप इस एप्लीकेशन के जरिए जितनी अच्छी तरीके से एप्लीकेशन लिख सकते हैं उतनी अच्छी तरीके से लिखो और उससे आपको जॉब पाने में आसानी होगी और अच्छी हैंडराइटिंग और अच्छा लेख लिखें।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा कि आप टीचिंग जॉब के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं।
हमारे द्वारा लिखा गया लेख आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं जिनसे उनका भी एप्लीकेशन लिखने में आसानी होगी।
टैग: [application for teaching job in hindi]
[school teacher banane ke liye application]
[teaching job ke liye application]
[simple application for teaching job in hindi]
यह भी पढ़ें – How to join Indian Army after 10th?